Skip to main content

Posts

Showing posts with the label करवाचौथ

करवाचौथ

अजीब बात है न ....जब भी देखो भारत में लोग कोई न कोई त्यौहार मानते ही रहते है ...एक अभी खत्म नहीं होता की दुसरे की तैयारियों में लग जाते है ...अभी हाल  ही में दशहरा  बिता ही था की महिलाओ में एक नए उत्साह  पैदा करने के लिए करवाचौथ भी आ गया ..पुरे विश्व में भारत ही एकलौता देश है जहा पर महिलाये अपने   पति के लम्बी उम्र के लिए बिना खाए पिए ब्रत रखती है ..और आज के दिन भारतीय महिलाये सिर्फ  और सिर्फ  अपने पतियों के लिए ही सजती है और अपने   उप्वाश को अप्पने पति के द्वारा जल देने पर ही छोडती है ....