अजीब बात है न ....जब भी देखो भारत में लोग कोई न कोई त्यौहार मानते ही रहते है ...एक अभी खत्म नहीं होता की दुसरे की तैयारियों में लग जाते है ...अभी हाल ही में दशहरा बिता ही था की महिलाओ में एक नए उत्साह पैदा करने के लिए करवाचौथ भी आ गया ..पुरे विश्व में भारत ही एकलौता देश है जहा पर महिलाये अपने पति के लम्बी उम्र के लिए बिना खाए पिए ब्रत रखती है ..और आज के दिन भारतीय महिलाये सिर्फ और सिर्फ अपने पतियों के लिए ही सजती है और अपने उप्वाश को अप्पने पति के द्वारा जल देने पर ही छोडती है ....
करवाचौथ जहा पति पत्नी के प्रेम को दर्शाता है वही यह हीना और साजो सज्जा के लिए भी जाना जाता है ..पिछले दो दिनों से मैंने पास के बाजार में हजारो महिलावो को अप्पने हाथो में हीना लगवाने के लिए घंटो इन्तजार करते देखा .. ..वैसे पुराने समय में इशे सिर्फ विवाहित महिलाये ही करती थी और वो भी जहीन घरानों में ये परसिध था लेकिन अब् काफी संख्या में अविवाहित लडकिया भी अपने होने वाले पतियों के लिए ब्रत रखने लगी है ..अभी हॉल के एक सर्वे से पता चला की डेल्ही की २५% लडकिय जो की यहाँ के आईटी सेक्टर में कम करती है उन्होंने ने ब्रत की तैयारिया KARNI SURU कर दी थी और भरी संख्या में इन लडकियों को मेहँदी की दुकानों पर देखा जा सकता था ...
वैसे भी मीरा भी हमारे ही समाज की एक नारी थी जिन्होंने कृष्ण को अपने सब कुछ मान कर अपना
राज्य छोड़ रखा था ...इश्क मतलब यही है की हमे भावनाओ का इज्जत करना चाहिए न की लोगो का
और मै भी इश्वर से यही कामना करता हु जिस भी नारी ने ये ब्रत रखा था उन सभी को अपने -२ पतियों का साथ सदैव मिलता रहे
ये पर्व पूरी दुनिया में एक सन्देश भी है की आज भारतीय नारी कितनी भी उचैएयो को छु ले लेकिन अपने मूल्यों और अपने संस्कारो को हमेशा ही अप्पने दिल से लगा कर रखते है ...आज समाज में महिलये सभी पदों पर विराजमान है तथा हर दिन लाखो की संख्या में पुरुष वर्ग उनके निचे काम करते है लेकिन फिर भी इन भारतीय नारीयो में अपने पतियों के लिए अगाध प्रेम है आज भी इनके लिए इनके पति ही परमेश्वर है!!!!!
Comments
Post a Comment