Skip to main content

Posts

Showing posts from September 30, 2010

रामलला का पूरा हुआ वनवास

साठ सालो से चला आ रहा अयोध्या  विवाद आज  समाप्त हो गया ..अज्ज ही वो ऐस्तिहसिक घडी है जब इलाहाबाद की तीन सदस्यीय लखनऊ खंडपीठ ने एकमत से अयोध्या की मुख्य विवादित जमीन पर सुन्नी वक्फ बोर्ड का दावा खारिज कर दिया . इलाहाबाद की तीन सदस्यीय लखनऊ खंडपीठ ने विवादित भूमि को ३ बराबर भागो में  बाटने  का निर्णय लिया और यही आज  का आखिरी फैसला था .एक तरफ जहा हिन्दू इशे रामलला के वनवास  के रूप में इशे देख रहे थे जो की आज पूरा हुआ ..वही मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग इश फैसले से नाराज दिखे ..इश विवादित भूमि को ३ बराबर भागो में बता जायेगा जिस में विवादित जमीन पर मुख्य गुंबद के नीचे की जमीन हिंदू महासभा को देने की बात कही गई है जबकि राम चबूतरा और सीता रसोई निर्मोही अखाड़े को दी गई है बाहरी इलाके का एक हिस्सा सुन्नी वक्फ बोर्ड को भी दिया गया है। दस हजार पन्नों के फैसले में विवादित स्थल पर तीन माह तक यथास्थिति बनाए रखे जाने की बात है। भारतीय जनता पार्टी के नेता और हिन्दू महा सभा के वकील रवि संकर जी ने कहा की यह हिंदुवो की जीत है .और आज यह भी साबित हो गया की विवादित जगह ही राम क...